
सच हो जाये सबके सपने नये साल में
बेगाने बन जाये अपने नये साल में,
बेगाने बन जाये अपने नये साल में,
दिल को दिल का मिले सहारा नये साल में
बहे प्रेम की अविरल धारा नये साल में,
हर मुखड़े पर मुस्कान खिले नये साल में
हर जुबां को सुन्दर गान मिले नये साल में,
सर्वत्र उठे सदभाव की लहरें नये साल में
सारे दुर्भाव-विकार मरें नये साल में,
सुख- दुःख बाटें सभी परस्पर नये साल में
जाति-धर्म का रहे न अंतर नये साल में,
विकसित हो तन-मन और जीवन नये साल में
सुख शांति रहे धरा-गगन में नये साल में.