
दुःख की आंधी हो या सुख के झोंके,
मन आंगन सजाये रखिये...
हर राह में मोड़ तय है,
जीवन का लक्ष्य बनाये रखिये...
अँधेरा सिर्फ कमी है उजाले की,
आशाओं के दीप जलाये रखिये...
नर्म धूप अतीत के झरोखे से भी आती है,
यादों का घर बसाये रखिये...
खुशियाँ महकती है दिल में,
"अनुभूति के फूल" खिलाये रखिये...
1 टिप्पणी:
नूतन वर्ष मंगलमय हो
...... नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
एक टिप्पणी भेजें